श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज बछरांवा रायबरेली के फर्जी शिक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्र की फर्जी नियुक्ति का मामला

श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज बछरांवा रायबरेली के फर्जी शिक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्र की फर्जी नियुक्ति का मामला।एक पद के सापेक्ष दो शिक्षकों का हो रहा है वेतन भुगतान। माननीय मुख्यमंत्री जी के स्तर से हुये है जांच के आदेश। लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी रिश्वत लेकर फर्जी शिक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्र को बचाते रहे और फर्जीवाड़े के तहत एक पद पर दो शिक्षकों का वेतन भुगतान दशकों से किया जा रहा है।
   उक्त लक्ष्मी नारायण मिश्र की नियुक्ति की गई थी उक्त तिथि को भी पद रिक्त नहीं था और उक्त पद पर माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज से चयनित अभ्यर्थी भी 2005 से कार्य कर रहा है। फिर भी जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली से लेकर शासन तक के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर जांच नहीं की और फर्जी शिक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्र का अवैध रूप से  वेतन भुगतान रसायन विज्ञान प्रवक्ता  के पद के सापेक्ष कर रहे हैं।जो किसी भी रूप से नहीं कर सकते हैं। छात्र हित की अनदेखी कर दशकों से रसायन विज्ञान प्रवक्ता पद रिक्त हैं।
  ज्ञात हुआ है कि उक्त फर्जी शिक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्र का विनियमितिकरण का प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली चन्द्र शेखर मालवीय के द्वारा फर्जीवाड़े के तहत जे डी लखनऊ मण्डल को भेजा गया है और उक्त फर्जी शिक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्र का विनियमितिकरण जे डी लखनऊ मण्डल सुरेन्द्र कुमार तिवारी अवैध रूप से करने जा रहे हैं। जिसकी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री जी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री जी,अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन, शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग सहित जे डी लखनऊ मण्डल सुरेन्द्र कुमार तिवारी को भी प्रेषित किया गया है।
     लेकिन संज्ञान में आया है कि जे डी लखनऊ मण्डल सुरेन्द्र कुमार तिवारी विनियमितिकरण करने के आतुर हैं, जबकि शासन ने विनियमितिकरण करने पर रोक लगा रखी है। जनपद रायबरेली में फर्जी नियुक्तियां का एक सुसंगठित गिरोह है जो शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है। जिस कारण से अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।
  जनपद रायबरेली में फर्जी नियुक्ति शिक्षकों की एक लम्बी लिस्ट है।जो भ्रष्टाचार के तहत अवैध रूप से नियुक्त है। जिनके माध्यम से ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी लूटपाट करवाते हैं। उक्त फर्जीवाड़े में पूर्व प्राधिकृत नियन्त्रक के अतिरिक्त वर्तमान प्राधिकृत नियन्त्रक रजनीश प्रकाश तिवारी प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल बिरनाँवाडीह रायबरेली सम्मिलित हैं। जबकि वर्तमान प्राधिकृत नियन्त्रक रजनीश प्रकाश तिवारी प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल बिरनाँवाडीह रायबरेली की नियुक्ति अवैध रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली के द्वारा की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली को प्राधिकृत नियन्त्रक नियुक्त किए जाने व प्राधिकृत नियन्त्रक को बदलने का अधिकार नहीं है। श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज बछरांवा रायबरेली में प्राधिकृत नियन्त्रक की नियुक्ति महामहिम राज्यपाल महोदय की सहर्ष स्वीकृति से शासन ने शासनादेश निर्गत  गया था,कि राजकीय इंटर कालेज रायबरेली का प्रधानाचार्य श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज बछरांवा रायबरेली का पदेन प्राधिकृत नियन्त्रक होगा। लेकिन भ्रष्टाचार, लूटपाट करवाने के लिए फर्जीवाड़े के तहत उक्त रजनीश प्रकाश तिवारी को प्राधिकृत नियन्त्रक बना दिया गया है जो लगातार लूटपाट कर रहे हैं। जिसकी शिकायत की गई है, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली चन्द्र शेखर मालवीय के द्वारा भी अभी तक कोई जांच नहीं की गई है।
   जांच व कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया है, यदि निष्पक्ष जांच होगी तो बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश होगा और दर्जनों अधिकारी भ्रष्टाचार के परिध में आ जायेंगे।