सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान

गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत, संस्थानों का आदर्श महत्वपूर्ण होते है, काशी हिंदू विवि अच्छे सोच की उपस्थिति है, 1916 में मनीषी ने एक सपना देखा, काशी में विश्वविद्यालय का सपना देखा, उस सपने को मनीषी ने साकार किया, उस मनीषी के नाम ये विश्वविद्यालय है, इस विश्वविद्यालय में स्टेडियम बना रहा हूं, बंधु सिंह के नाम से स्टेडियम बना रहा हूं, बंधु सिंह एक बड़े क्रन्तिकारी थे-सीएम योगी।